अगर बातों बातों में ही सब बात हो जाए तो बात ही क्या है
हर बात अगर कुछ कह के ही बयाँ करनी पड़े तो मज़ा ही क्या है
इस ख़ामोशी में जो खनक है
इस एक नज़र में जो चमक है
उन कहकहों के पीछे जो कहानी है
इस लम्हे से परे ये जो सोच की रवानी है
बात तो इसमें है, मज़ा तो इसका है !
अगर वो जो अनकही है, लव्जों में ही बंध के रह जाये तो बात ही क्या है
किसी कशमकश में पड़के कोई सांस ना उछले तो मज़ा ही क्या है
इस पल में ये जो कसक है
जाते हुए पल की ये जो सिसक है
वो मुस्कान जो होठों पे थमी सी है
पलकों में ये जो इक हलकी नमी सी है
बात तो इसमें है, मज़ा तो इसका है !!!!!
No comments:
Post a Comment